धारदार हथियार से की माता-पिता की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी। चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हताहरपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पुत्र ने धारदार हथियार से अपने माता (सौतेली मां) और पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना रात के समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर थे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल पर जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। सात महीने पहले ही पिता ने दूसरी शादी की थी। इसके बाद से सौतेली मां और बेटे के बीच विवाद होने लगा। आरोपी अभिषेक कुमार (25वर्ष) ने पहले सौतेली मां के साथ ही मारपीट की। इसी बीच बचाव करने उसके पिता आ गए। यह देख अभिषेक ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता और सौतेली मां पर वार कर दिया।
इधर, घटना के बाद अभिषेक को अपने किए पर पछतावा भी हुआ और वह आननफानन में पिता और सौतेली मां को लेकर चकिया स्थित एक अस्पताल भी गया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुत्र द्वारा हत्या किए गए भगवान साह भी आज से 20 साल पहले अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।
स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची चकिया पुलिस ने हत्यारे पुत्र अभिषेक कुमार एवं उसकी पत्नी और बहन को हिरासत में ले लिया है,एवं दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। इधर, मोतिहारी में एक साथ हुई डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हुई यह घटना प्रतीत होती है । मोतिहारी पुलिस हत्यारा अभिषेक कुमार के साथ उसकी पत्नी एवं बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।