नहर के किनारे रेत में दबा मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर। पुवायां ब्लॉक और बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंघापुर खास के पास शारदा नहर के किनारे एक महिला का शव शनिवार को रेत में दबा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। ग्रामीणों ने हत्या कर शव दफनाने की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है।
शनिवार को कुत्ते शारदा नहर के किनारे रेत को खोद रहे थे। जमीन के अंदर से कुछ खींच रहे थे। कुत्तों को देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रेत में महिला का शव दबा है। सूचना पाकर बंडा और पुवायां पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद मामले की जानकारी सीओ को दी गई।
सीओ के पहुंचने पर शव को निकलवाया गया। पुलिस के अनुसार गुलाबी कुर्ता और आसमानी सलवार पहने महिला का शव कई दिन पुराना लग रहा है। महिला की आयु लगभग 27 वर्ष होने का अनुमान है। महिला के पैर में काला धागा बंधा हुआ है और गले में लाल रंग का धागा पहना हुआ है।
इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि पुलिस महिला की पहचान करने और मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।