युवक की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में एक युवक को उसी के साथियों ने शुक्रवार की देर शाम पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौली के लक्ष्मणपुरी निवासी 25 वर्षीय मोनू पुत्र बनवारीलाल मजदूर था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की दोपहर बस्ती के ही कुछ युवक मोनू के अपने साथ लेकर गए थे। रास्ते में मोनू से उन्होंने रूपये की मांग की। रुपये न देने पर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि कौशल्या गार्डन के समीप साथियों ने ईंट से मोनू पर हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोनू को तिरपाल से ढंककर फरार हो गए। इसकी सूचना मोनू के परिवार को देर शाम मिली।
वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से लहूलुहान मोनू को लेकर पास के ही निजी अस्पताल में ले गए। हालत नाजुक देख उसे एसएन अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।