आवारा गायों की तस्करी करने वाले कुख्यात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान। अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शहर में आवारा गायों की तस्करी करने वाले कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उन गायों को भी चोरी कर ले जाता था, जिन्हें उनके मालिक दूध निकालने के बाद खुला छोड़ देते थे। इसके अलावा, आवारा घूमने वाली गायों को भी उठाकर तस्करी करता था। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो गायों को मुक्त कराया और आरोपी के पास से हथियार, शराब और पत्थर भी बरामद किए।
गौ तस्करी की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
मदनलाल एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गायों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर तस्करों का पीछा किया। पुलिस वाहन को देख तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया, वहीं केबिन में बैठे एक युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग भी की।
भागने की कोशिश में तस्करों की गाड़ी सरस् डेयरी की दीवार से टकरा गई, जिससे केबिन पर बैठा एक युवक नीचे गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी चार आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान किशनगढ़ बास के ताजू का बास निवासी जुबेर खान पुत्र दिन मोहम्मद के रूप में हुई है।
हथियार और अवैध शराब बरामद
पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली, जिसमें एक बड़े कार्टून में पत्थर, केबिन में एक देसी कट्टा, कारतूस और करीब 92 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। पुलिस ने सभी बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है और पिकअप वाहन को भी थाने ले जाया गया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी जुबेर खान से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि फरार चार अन्य तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इसके अलावा, मुक्त कराई गई गायों को कहां से उठाया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।