पंजाब। फिरौती वसूलने, नशा, हथियारों की तस्करी करने वाले आठ आरोपियों को जिला देहाती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम जगरूप सिंह उर्फ जूपा निवासी गांव चणनके, करणदीप सिंह निवासी गांव जलाल उस्मा, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी गांव महिसमपुरा खुर्द, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी अटारी, लवप्रीत सिंह निवासी मसीत वाली गली, जुगराज सिंह उर्फ जग्गा, खलचियां निवासी निशान सिंह और वडाला खुर्द गांव निवासी वरिंदर सिंह उर्फ साजन हैं।
इन आरोपियों से पुलिस ने छह पिस्तौल, साढ़े चार किलो हेरोइन, डेढ़ लाख ड्रग मनी, 16 कारतूस, एक कार, एक बाइक, वजन तोलने वाले तराजू और 10 मोबाइल बरामद किए हैं। इन सभी के खिलाफ थाना घरिंडा में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह सोहल, एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव और लवप्रीत सिंह नशा तस्करी का धंधा करते हैं और कहीं पर हेरोइन की डिलीवरी करने के लिए जा रहे है। दोनों बाइक पर थे। ट्रैप लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों के बारे में बताया जोकि खालसा काॅलेज के पास पीजी में रह रहे थे। इसी के तहत टीम तैयार कर पीजी में रेड की गई और वहां से अन्य छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मौके पर इन आरोपियों से साढ़े चार किलो हेरोइन, छह पिस्तौल, 16 कारतूस, एक कार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि साढ़े चार किलो हेरोइन और हथियारों की यह खेप कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिये भारतीय हद में उतारी थी। यह सारा अवैध कारोबार वे यूके बैठे कुख्यात तस्कर धर्मा संधू के इशारे पर चला रहे हैं। धर्मा के खिलाफ नशा तस्करी के केस दर्ज हैं और चार साल पहले वह किसी तरह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर विदेश भागने में कामयाब हो गया था। फिलहाल इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके।