
उधमसिंहनगर। नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान की सटीक व कड़ी कार्यवाही की बदौलत नानकमत्ता पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ में एक कुख्यात स्मैक तस्कर को पकड़ा है। अभियुक्त ने पुलिस पर की फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में तस्कर पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसे नानकमत्ता पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। जनपद उधमसिंह नगर को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के मिशन में उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा हर स्तर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में थानाध्यक्ष नानकमत्ता द्वारा कल सोमवार रात ग्राम पसैनी तथा रनसाली क्षेत्र में गश्ती की जा रही थी। जिस दौरान पुलिस गश्ती टीम को देखते हुए एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर वापिस मुड़कर जंगल की ओर तेजी से भागने लगा। युवक के पुलिस को देखकर भागने पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। जिसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी अभियुक्त युवक पर फायर की। पुलिस की कार्यवाही में अभियुक्त के दोनो पैरों में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया।
पुलिस टीम ने मौके से अभियुक्त के पास से लगभग 5 लाख रुपये कीमत की 145 ग्राम स्मैक व 315 बोर का एक तमंचा व 4 कारतूस बरामद की। घटना के बाद पुलिस द्वारा देर रात अभियुक्त को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पहले ग्राम बिसोटा के एक घर से स्मैक खरीदता था , नानकमत्ता पुलिस ने कार्यवाही की थी। जिसके बाद से वह बेहडी व आसपास के क्षेत्रो से स्मैक लाकर क्षेत्र मे स्मैक बेचता था। अभियुक्त से स्मैक तस्करी में लिप्त और अभियुक्तो की जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा 109 बीएनएस ,8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट व 3/25/आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है।