पुलिस ने अवैध देसी कट्टे के साथ किया बदमाश को गिरफ्तार, हथियार की खरीद–फरोख्त की फिराक में था आरोपी

उदयपुर (राजस्थान)। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने तीन थानों में वांछित चल रहे बदमाश रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स को एक अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। रोहित जोगी तालाब के इलाके में हथियार की खरीद–फरोख्त की फिराक में था। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप सिंह झाला की अगुआई में छापेमारी कर उसे धर दबोचा।
थाना प्रभारी के अनुसार रोहित सुखेर, हिरणमगरी और गोवर्धनविलास थाना क्षेत्रों में अपहरण, हत्या के प्रयास और हथियार दिखाकर धमकाने के मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल पांच संगीन प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रोहित अपने साथियों हनी निमावत उर्फ डोनेश व अंश गहलोत के साथ मिलकर संगठित अपराध करता था। दोनों साथी पहले ही जेल में बंद हैं, और गैंग के भीतर वीरेंद्र निमावत से पुरानी रंजिश भी चल रही है। अपने कैद में बंद दोस्तों से बदला लेने के मकसद से ही रोहित हथियार ले घूम रहा था। आर्थिक तंगी ने उसे हथियार बिक्री की ओर उकसाया। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर उनसे जुड़ी जानकारी जुटा रही है।