पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का करेंगे उद्धाटन - न्यूज़ इंडिया 9
राष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का करेंगे उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे (PM Narendra Modi Gujarat Tour). पीएम यहां गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का भी उद्घाटन करेंगे (Digital India Week). प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री इंडियास्टैक डॉट ग्लोबल की भी शुरूआत करेंगे. गांघीनगर (PM Modi in Gandhinagar) पहुंचने से पहले पीएम मोदी आंध्र प्रदेश स्थित भीमावरम का दौरा करेंगे, इस दौरान वह महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोहों की शुरूआत करेंगे. इसके बाद गुजरात पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिसका विषय कैटेलाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड (नए भारत के प्रौद्योगिकी दशक को उत्प्रेरित करना) है. मोदी इस कार्यक्रम के दौरान प्रौद्योगिकी की पहुंच बढ़ाने, जीवन को आसान बनाने के लिए सेवा वितरण को सुव्यवस्थित करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई डिजिटल पहल शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया भाषिनी की भी शुरुआत करेंगे, जो इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक भारतीय भाषाओं में आसान पहुंच को सक्षम बनाएगी.

डिजिटल इंडिया जेनेसिस की शुरूआत भी करेंगे पीएम

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री भारत के टियर- दो और टियर- तीन शहरों में सफल स्टार्टअप की तलाश करने, उन्हें समर्थन देने, विकसित करने और सफल बनाने के लिए डिजिटल इंडिया जेनेसिस (नवोन्मेषी स्टार्टअप के लिए अगली पीढ़ी का समर्थन) की शुरुआत करेंगे, जो प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टार्टअप का एक राष्ट्रीय मंच होगा. इस योजना के लिए 750 करोड़ के व्यय की योजना बनाई गई है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री इंडियास्टैक डॉट ग्लोबल की भी शुरूआत करेंगे, जो आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर, कोविन टीकाकरण मंच, गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम), दीक्षा मंच और आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी इंडिया स्टैक के तहत लागू प्रमुख परियोजनाओं का एक वैश्विक भंडार होगा.

PM लोगों को माईस्कीम करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नागरिकों को माईस्कीम समर्पित करेंगे, जो सरकारी योजनाओं तक पहुंच को सुगम बनाने वाला मंच होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी मेरी पहचान सेवा भी आमजन को समर्पित करेंगे. मोदी चिप्स टू स्टार्टअप (सी2एस) कार्यक्रम के तहत समर्थित 30 संस्थानों के पहले समूह की भी घोषणा करेंगे. डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 के तहत चार जुलाई से छह जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button