ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियों पर नजर: यूपी में 3.36 लाख सीसीटीवी लगे, आपराधिक घटनाओं के खुलासे में मदद - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियों पर नजर: यूपी में 3.36 लाख सीसीटीवी लगे, आपराधिक घटनाओं के खुलासे में मदद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है और गुडें-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने बीते दिनों ऑपरेशन त्रिनेत्र (Operation Trinetra) लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस हत्या, लूट, डकैती समेत कई गंभीर घटनाओं में अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ कर रही है. अब तक ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए प्रदेश भर में 3 लाख 36 हजार 383 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटनाओं का खुलासा हो रहा है.

संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने लगाए कैमरे

जानकारी के मुताबिक शहर में भीड़-भाड़ वाली या संवेदनशील जगहों पर जैसे सड़क किनारे, बाजार, चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाया जा रहे हैं. बीते 10 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया था. 10 जुलाई 2023 से पहले प्रदेश में 73519 जगहों पर 93878 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, मगर 10 जुलाई के बाद इस संख्या में इजाफा हुआ. 10 जुलाई से 24 अगस्त के बीच ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए 1 लाख 89 हजार 365 जगहों पर 3 लाख 36 हजार 383 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.

बताया जा रहा है लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 हजार 544 स्थानों पर 66 हजार 343 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 8 जोन में 83 हजार 302 जगहों पर 1 लाख 76 हजार 162 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे लगाने का फायदा भी मिल रहा है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से डकैती के 52, हत्या के 17, अपहरण के 12, बलात्कार और छेड़खानी के 8, चोरी के 171 और अन्य 35 आपराधिक मामलों में बदमाशों का सुराग मिला है. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button