
औरंगाबाद। दो सगी नाबालिग बहनों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई में एक बहन का हाथ टूट गया, जबकि दूसरी बहन को गंभीर चोटें आई है। मामला औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के एक गांव का है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार को दोनों बहन स्कूल जाने के लिए घर से निकली। रास्ते में गांव से बाहर मोड़ पर एक युवक ने बड़ी बहन को किसी चीज का प्रलोभन देकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।
लड़कियों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तब आवेश में युवक बड़ी लड़की की बेरहमी से पिटाई करने लगा। चीख-पुकार सुन छोटी बहन भी वहां पहुँच गई। दूसरी को देखकर युवक दोनों को पीटने लगा, जिससे उनका एक का हाथ टूटा-इस दौरान बड़ी बहन के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी छोटी बहन घर में गई और उसने भी दुष्कर्म के प्रयास का विरोध किया। छोटी बहन के विरोध के बाद युवक ने दोनों बहनों को बेरहमी से पीटा, जिससे एक बहन का हाथ टूट गया जबकि दूसरी बहन भी गंभीर रूप से चोटिल हो गई। युवक के द्वारा की गई बेरहम पिटाई से दोनों बहनें उसी घर में बेहोश हो गई।
इस बीच शोर-शराबा सुनकर उस रास्ते से गुजर रहे कुछ बच्चों ने दोनों को बेहोश देखा तो उनके द्वारा शोर मचाकर आसपास के लोगों और परिजनों को घटना की जानकारी दी। दोनों बहनों के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने पूर्व में भी दोनों को धमकाया था। पिता का आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर जब उन्होने युवक से पूछताछ की तो उसने केस नही करने की भी धमकी दी। इसके बाद उन्होने घटना की जानकारी डायल 112 व नबीनगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 व नबीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों को इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पिता ने कहा कि इस घटना के बाद से हमारा पूरा परिवार दहशत में हैं, क्योकि युवक दबंग प्रकृति का है।
मामले में पूछे जाने पर नबीनगर के सर्किल ईंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी और मारपीट की जानकारी मिली है। मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाना में अभी कोई आवेदन नही दिया गया है। परिजनों से आवेदन मिलने पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।