नाबालिग से दुष्कर्म मामले में MLA रामदुलार को HC से नहीं फिलहाल राहत, इतने दिनों के लिए टली सुनवाई
सोनभद्र : दुद्दी क्षेत्र से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर पहुंचे. जिला न्यायालय में उन पर चल रहे दुष्कर्म के एक मामले में सजा सुनाई जानी थी. इस मामले में न्यायालय ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया. वादी के वकील के मुताबिक आगामी 20 नवंबर को कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी.
क्या है पूरा मामला : दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ पर 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में विधायक को जेल भी भेजा गया था. हालांकि बाद में विधायक को जमानत मिल गई. जिस वक्त का यह मामला है, तब रामदुलार प्रधान पति थे और 2022 में भाजपा के टिकट पर दुद्धी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्तमान में दुष्कर्म का यह मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा है. आरोप है कि लाभ लेने के लिए और पाक्सो एक्ट हटाने के प्रयास में विधायक ने फर्जी दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए. भाजपा विधायक पर पद का गलत इस्तेमाल कर मुकदमे को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया गया.वादी पक्ष के वकील राम जिया वैन ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से मुकदमा चल रहा है. हमें न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. आरोप लगाया कि पीड़िता के घर जाकर उस पर सुलह करने का दवाव बनाया जा रहा है. अदालत की ओर से आगामी 20 नवंबर को फैसले की तिथि निर्धारित की गई है.