पुराने विवाद को लेकर सुपरवाइजर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले नौ अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना ईकोटेक थ्री पुलिस ने पुराने विवाद को लेकर सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने वाले नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 2 जनवरी 2023 को थाना इकोटेक थ्री पर सूचना प्राप्त हुई की वीडियोटेक्स कंपनी इकोटेक औधोगिक क्षेत्र में काम करने वाले राकेश कुमार पुत्र देवराज निवासी भलाड़ थाना डेरा जिला कांगड़ा हिमाचल वर्तमान निवासी संगम स्वीट के पास सूरजपुर के साथ पुलिस लाइन सूरजपुर के समीप अज्ञात 6/7 लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देकर 25,000 रुपए लूट लिए गए है।घटना पर संज्ञान लेते हुए थाना इकोटेक थ्री पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल नौ अभियुक्तों को देर रात तक मय घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ललित राघव पुत्र युधिस्ठर सिंह निवासी ग्राम आंचरू कला थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर भी उक्त कंपनी विडियोटेक्स में लाइन पर काम करता है। घटना का पीड़ित राकेश उक्त ललित का सुपरवाइजर है जो प्रोडक्शन मैनेजर सुनील कॉल का खास आदमी है। और ये लोग मिलकर अभियुक्त ललित राघव को आए दिन किसी न किसी तरह से परेशान करते थे जिससे परेशान होकर अभियुक्त ललित द्वारा अपने चाचा के लड़के वरुण राघव पुत्र रामकुमार निवासी उपरोक्त को राकेश द्वारा परेशान करने की बात बताई गयी। वरुण द्वारा अपने साले के लड़के आकाश पुत्र धर्मेद्र सिंह निवासी ग्राम दीवा हमीदपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ को सारी बात बताई। तब इन लोगो द्वारा अपने अन्य साथियों हिमांशु पुत्र सर्वेश सिंह निवासी ग्राम चिरावल थाना बेवर मैनपुरी,अजय पुत्र तेजराम भाटी निवासी सोरो कासगंज, कृष्णा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम कसेरू थाना गभाना अलीगढ़,गोविंद पुत्र अभिलाख सिंह निवासी भरसाना थाना अजीतमल औरैया, जितेंद्र उर्फ जीता पुत्र सुभाष शर्मा निवासी उपरोक्त, रज्जू उर्फ कृष्णा पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम रामजीपुर थाना बांदा जिला चित्रकूट को मौके पर सुपरवाइजर राकेश को देख लेने की नियत से बुलाया गया और थाना घटना स्थल पर इन लोगों द्वारा राकेश को ऑटो से उतारकर गाली-गलौज की गयी। उसके उपरांत ये लोग राकेश की पिटाई कर मौके से फरार हो गए। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना को गलत बताया गया।