पंजाब। पांच हजार रुपये उधार न देने पर खन्ना के शिबूमल चौक में बुधवार देर रात कमलेश रानी (65) का उसी की पड़ोसन ने कत्ल कर दिया था। पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद आरोपी महिला शान अब्बास (35) को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात का खुलासा पुलिस जिला खन्ना की अश्विन गोटियाल ने प्रेस वार्ता में किया, एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला कमलेश रानी के घर से 200 मीटर दूर पर रहती है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महिला सूट बेचने का काम करती है जिस वजह से उसकी कमलेश रानी के साथ पहचान थी, लखनऊ में आरोपी महिला की छोटी बहन की शादी थी, जिस वजह से वह कमलेश रानी से 5000 रुपये उधार मांग रही थी, परंतु कमलेश रानी पैसे देने से मना कर रही थी।
बुधवार की शाम आरोपी महिला कमलेश रानी के घर पहुंची और पांच हजार रुपये मांगने लगी मना करने पर दोनों में हाथापाई हुई। इसी बीच शान अब्बास ने एक किरच से उसकी गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। कान की बाली, सोने की चेन व घर पर रखी 35- 40 हजार नकदी लेकर वहां से फरार हो गई। खून से लथपथ महिला वहीं जमीन पर गिर गई, रात करीब 12 बजे जब कमलेश रानी के दोनों बेटे घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला था, जब वह अपनी मां के कमरे में गए तो देखा कि खून से लथपथ कमलेश रानी जमीन पर गिरी पड़ी थी। उनकी सांसें भी नहीं चल रही थी, उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया।
एसएसपी ने बताया कि वारदात के करीब तीन-चार घंटे में ही पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर उसके कब्जे से सोने के गहने व 4500 नकदी बरामद कर ली। रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी महिला पिछले 25 साल से खन्ना में रह रही हैं, मूल रूप से ये लोग यूपी लखनऊ के रहने वाले हैं, इसका पति भी एक खोखा लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है, वह भी कपड़े बेचने का ही काम करती है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश महिला बुधवार देर शाम 7-8 बजे कमलेश रानी के घर दाखिल होती है। करीब 2-3 घंटे के बाद बाहर जाती है। आधी रात को करीब 12 बजे कमलेश के बेटे जब घर आते हैं तो हत्या के बारे में पता चलता है।