ग्रेटर नोएडा
गांव में मुख्य रास्ते पर जलभराव को लेकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यपालक में बातचीत
जय हिंद मित्रों। डाढा गांव में मुख्य रास्ते पर जलभराव एवं बारात घर में गंदगी के लगे अंबार कि समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण जी से बात रखी गई। जिसके उपरांत गांव में साफ सफाई एवं जलभराव समस्या के समाधान के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है।