ग्रेनोवेस्ट में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नेफोमा ने डीसीपी सेंट्रल से की मुलाकात - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

ग्रेनोवेस्ट में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नेफोमा ने डीसीपी सेंट्रल से की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला सुरक्षा, सिक्योरिटी गार्डो की वेरिफिकेशन, बैचलर किराएदारों का सत्यापन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन की रोकथाम के लिए के लिए आज नेफोमा टीम के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल अनिल कुमार यादव से मुलाक़ात कर सोसाइटी व क्षेत्र में निवासियों सिक्योरिटी व्यवस्था सुधार पर चर्चा की ।

नेफोमा सदस्यों ने निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की

1. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटीओं में कार्य कर रहे सिक्योरिटी गार्डों, घरेलू सहायकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए

2. सोसायटीओं में बैचलर किराएदारो द्वारा आए दिन मारपीट व तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की शिकायतें आती हैं प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा फर्जी सत्यापन कराया जाता है जो प्रॉपर्टी डीलर बना कर देता है जिससे जब घटना होती है तो बैचलर किराएदार सोसाइटी छोड़ कर चले जाते हैं

3. गौर सिटी 2 वीआईपी होम्स, वेदांतम सोसायटी, सुपरटेक इको विलेज 2, पंचशील ग्रीन वन, ग्रीनआर्क, हिमालय प्राईड आदि सोसाइटी के सामने सार्वजनिक स्थलों पर कार में बैठकर लोग शराब का सेवन करते हैं जिससे महिलाओं और बच्चों में भय व्याप्त रहता है

4. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अधिकतर सोसायटीओ के बाहर अतिक्रमण कर अवैध दुकानें, ठेली, गोलगप्पे टिक्की की रेहडी लगाई जाती हैं जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और जनता को भारी जाम से जूझना पड़ता है

5. ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी चौक से मेट्रो स्टेशन आने जाने वाले ऑटो पर स्पेशल नंबर अंकित कराया जाए कई बार देखा गया है कि ऑटो वाले महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं हाथ पकड़कर ऑटो में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करते हैं

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, सदस्य किशोर सिंह, एम०के० माथुर, संजीव कुमार, आलम, बी० एम० भट्ट आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button