मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए 2 युवकों को किया गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए 2 युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। जनपद के नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

इसी क्रम में बीती देर रात मोरी पुलिस टीम द्वारा मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों विरेन्द्र थापा(उम्र26) पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बेल रोड़ वास्वाला ग्रांट मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून, व लविश(उम्र26) पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून को 712 अवैध चरस व एक स्कूटी यूके07डीवाई-6797 के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button