निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते दो सरकारी कर्मी गिरफ्तार

बिहार। अरवल जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के दो कर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक प्रधान लिपिक और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, मुख्यालय पटना की टीम ने कार्रवाई करते हुए अरवल जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक मनोज कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी डीईओ कार्यालय के समीप भवानी होटल से की गई।
ब्यूरो के अनुसार, वाना मेहदिया निवासी स्वर्गीय रामरूप सिंह के पुत्र कृष्णनंद सिंह ने 21 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि सेवा निवृत्त होने के बाद उनके भुगतान को मंज़ूरी देने के बदले दोनों अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने के प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार-।। के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने योजना बनाकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।