विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न और बंधक बनाने का आरोप

बरसाना। मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने जेठ और ननदोई पर अभद्र व्यवहार और अनुचित हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी तो न केवल उसे नजरअंदाज किया गया, बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया।
पीड़िता ने किसी तरह एक पर्ची में अपने पिता का नंबर लिखकर सड़क पर फेंका, जिसे एक राहगीर ने पढ़कर उसकी जानकारी महिला के पिता को दी। इसके बाद पिता ने स्थानीय पुलिस की मदद से बेटी को छुड़ाया।
2019 में हुई थी शादी, तब से हो रहा उत्पीड़न
राजस्थान निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी नौ फरवरी 2019 को बरसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाह के बाद से ही उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी।
होली पर हुई गंभीर घटना
महिला के अनुसार, 14 मार्च को होली के दिन जब परिवार के सदस्य उत्सव मनाने बाहर गए हुए थे, उस समय घर में वह अकेली थी। उसी दौरान जेठ और ननदोई, जो उस समय ससुराल आए हुए थे, नशे की हालत में उसके कमरे में पहुंचे और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग निकले।
पति ने नहीं की मदद, उल्टा कैद कर लिया
जब पीड़िता ने यह बात अपने पति को बताई तो उसने आरोपियों के पक्ष में खड़े होकर उल्टा पीड़िता को ही दोषी ठहराया और उसके साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। 19 अप्रैल को महिला के पिता ने पुलिस की मदद से उसे मुक्त कराया।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और पूरी घटना का ब्यौरा देते हुए न्याय की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।