अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
जेल से अस्पताल लाए गए मनीष सिसोदिया, जानिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को क्या है तकलीफ

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया। मनीष सिसोदिया को सुबह 11 बजे हड्डी संबंधी इलाज के लिए अस्पताल लाया है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। एक सूत्र ने बताया कि मनीष सिसोदिया को आज सुबह करीब 11 बजे एलएनजेपी लाया गया। उन्हें कुछ हड्डी संबंधी समस्याएं थीं, जिसके इलाज और परामर्श के लिए उन्हें वहां लाया गया था।