मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अपराधी गुमेश सरदार को दबोचा, कई वर्षों से था फरार

शंकरपुर व भतनी थानों की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान
बिहार। मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार और वांछित अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश गुमेश सरदार को पुलिस ने दबोच लिया है। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था।
एसपी संदीप सिंह के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी दी कि शंकरपुर और भतनी थाना की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर बरियाही वार्ड संख्या-12 निवासी गुमेश सरदार को भतनी थाना क्षेत्र के बलुआहा से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ शंकरपुर और मधेपुरा थानों में डकैती, लूट, चोरी, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट तथा संगठित अपराध गिरोह संचालन जैसे गंभीर आरोपों के कुल 9 मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर घरों में सेंधमारी कर नकदी और कीमती सामान की चोरी करता था।
अधिकारियों ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद गुमेश अक्सर सीमावर्ती जिलों या नेपाल में जाकर छिप जाता था, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता था। लेकिन लगातार निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई के चलते इस बार पुलिस को सफलता मिली। छापेमारी दल में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार और दोनों थानों की सशस्त्र पुलिस टीम शामिल थी। एएसपी ने उम्मीद जताई कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार आएगा।