अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
वॉट्सऐप मैसेज से लश्कर-ए-खालसा ने दी धमकी, भाजपा छोड़ दो वरना मारे जाओगे
रामपुर से बीजेपी सांसद घनश्याम लोधी को जान से मारने धमकी मिली है। उनको यह धमकी 05 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर किसी ने संदीप सिंह खालिस्तानी के नाम से दी है। जिसमें उसने खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बताया है।
सांसद के मुताबिक उनके व्हाट्सएप पर भेजे गए टेक्सट मैसेज में कहा गया है कि बीजेपी छोड़ दो। वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा। मैसेज में बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के साथ-साथ सेना को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है।
मैसेज में उनसे खालिस्तान जिंदाबाद बोलने की बात कही गई। सांसद का कहना है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया है उस नंबर से पांच बार कॉल भी किया गया है। सांसद ने इस बारे में रामपुर के एसपी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री, प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और एडीजी बरेली को भी अवगत करा दिया है।