जेवर में प्रेम प्रसंग में हुई मजदूर की हत्या, नाबालिग पुत्री ने प्रेमी संग रची अपने पिता की हत्या की साजिश
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जेवर पुलिस ने मजदूर की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त हरेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला बुन्देलखण्ड थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को कानगीढी रोड सीएचसी जेवर के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या में शामिल मृतक की नाबालिग पुत्री को पुलिस निगरानी में ले लिया गया है। उपरोक्त अभियुक्त थाना जेवर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध 07/2023 धारा 302,201,120बी, 34 भादवि के तहत वांछित चल रहा था।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, लोहे का सब्बल (रॉड आला कत्ल), अभियुक्त के खून से सने कपड़े बरामद किये हैं। गौरतलब है कि मृतक की पत्नी की मृत्यु बीमारी के चलते 15 दिन पहले हो गयी थी। मृतक की नाबालिग पुत्री का हरवेन्द्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पंचम सिंह विरोध करते थे। मृतक पंचम सिंह की पुत्री ने अपने प्रेमी हरवेन्द्र के साथ षडयन्त्र रचकर 10 जनवरी 2023 की रात्रि में जब पंचम सिंह अपना मोबाइल फोन अपने मित्र रमेश चन्द के घर चार्जिग पर लगाकर अपने घर वापस आ रहे थे। तब गली में अनिल के मकान के सामने अभियुक्त हरेन्द्र ने सब्बल (लोहे की रॉड) से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के उपरान्त मृतक की पुत्री व हरवेन्द्र ने शव को छिपाने के उद्देश्य से खाली पड़े प्लाट की बाउण्ड्री के पीछे फेंक दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।