
हरियाणा। नारनौल क्षेत्र के किरारोद अफगान गांव में 6-7 युवकों ने घर में घुसकर युवती का अपहरण व मारपीट करने मामला सामने आया है। इस दौरान तीन-चार युवकों के पास हथियार भी थे। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि वीरवार को उनके घर पर 6-7 युवक आये। इनमें दो लड़के श्यालोदडा राजस्थान के रहने वाले थे। वह घर से उसकी लड़की को जबरदस्ती उठाकर कर ले गए।
इनमें 3-4 लड़कों के पास हथियार भी थे। जब उसकी बेटी को आरोपी खींचकर ले जा रहे थे तो बचाव में उसकी मा व दादी आई। जिन्हें भी आरोपियों ने धक्का मार दिया। वहीं उसकी पत्नी की सोने की चेन तोड़कर ले गए। युवती के पिता ने अपहरण, मारपीट, लूटपाट की शिकायत देकर बच्ची को तलाश करने मांग की है। पुलिस ने दो नामजद सहित 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।