अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
शादी के डेढ़ महीने बाद किडनैप हो गई खुशबू, हिंदू युवक से की थी शादी, CCTV में दिखे आरोपी

बरेली में संत रविदासनगर की रहने वाली 24 साल की खुशबू का बरेली से अपहरण किया गया है। खुशबू ने डेढ़ माह पहले बरेली में धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी विशाल के साथ शादी की थी। जिसमें युवती ने कहा कि मैं आजीवन हिंदू बनकर ही रहूंगी। पूरे मामले में एसपी देहात के आदेश पर भोजीपुरा थाने में युवती के भाई और मां पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मायके वाले खुशबू को जबरन अपने साथ ले गए।