दिल्ली/एनसीआरनोएडा
जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने गरीब जरूरतमंदों को किया गर्म कपड़ों का वितरण- गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा पर जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क गर्म कपड़ा, कम्बल और जैकेट का वितरण किया।
वस्त्र वितरण जन संस्कृति मंच टीम सदस्य बाबू राज, प्रभा राजन, पीएम मुरली, पीएम नारायण, राजन, मौली, चैतेन्या राज, सीटू कार्यकर्ता प्रदीप राजकुमार, राखी आदि ने किया।
इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि जन संस्कृति मंच और सीटू कार्यकर्ता लगातार गरीब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
साथ ही उन्होंने समस्त जनपद वासियों को हर्ष और उल्लास के पावन पर्व लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।