
मुंगेर। बरियारपुर थानाक्षेत्र स्थित हटिया के पास एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला का नाम उमा देवी (40) था, जो पड़िया गांव निवासी शंकर रजक की पत्नी बताई गई है। महिला की हत्या ईंट से कुचले जाने के कारण हुई है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) भागलपुर की दो सदस्यीय टीम ने मौके से सबूत जुटाए। इसके साथ ही पुलिस ने स्वान दस्ता भी घटनास्थल पर भेजा है।
मृतका के बेटे बिट्टू ने बताया कि उनकी मां प्रतिदिन सुबह चार बजे काम करने के लिए दूसरों के घरों में जाती थी। रविवार को भी वह अन्य दिनों की तरह सुबह चार बजे काम पर निकली थी। कुछ समय बाद स्वजनों को सूचना मिली कि उमा देवी का शव हटिया के पास स्थित ईंट भट्ठा के पीछे जलकर के पास पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि शव के पास से महिला का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया होगा और विरोध करने पर अपराधियों ने ईंट से महिला के सिर और चेहरे को कूच कर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस हत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
बताया जा रहा है कि महिला के परिवार में तीन पुत्री और एक पुत्र हैं। उमा देवी का पति रेलगाड़ी में मूंगफली बेचने का काम करता है। पुलिस अब तक किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार जांच जारी है।