लखनऊ पुलिस का अमानवीय चेहरा सीसी कैमरे में कैद, गाड़ी में धक्का न देने पर बच्चे को जड़ा थप्पड़; देखें वीडियो
लखनऊ। नाका क्षेत्र में शनिवार को पुलिस की गाड़ी सड़क पर अचानक से बंद हो गई। स्टार्ट नहीं होने पर मुख्य आरक्षी चालक सोहनलाल गाड़ी से नीचे उतरा और पास में खड़े एक युवक और किशोर को धक्का लगाने के लिए कहा। युवक गाड़ी में धक्का लगाने के लिए चला गया, लेकिन किशोर लौट आया। इससे नाराज सोहनलाल ने गाड़ी से उतरकर किशोर को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
https://twitter.com/pawan_pawant/status/1517868086841712645?s=20&t=r22prRd3RaOr6A_G03xNWw
लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। किशोर के गाल पर सिपाही के अंगुलियों के निशान पड़ गए हैं। पीड़ित के घरवालों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है।
सिपाही को किया लाइन हाजिर
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल पुलिसकर्मी के अमानवीयकृत के मामले का संज्ञान लेकर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही डीसीपी ने प्रारंभिक जांच के आदेश भी दे दिए हैं।