
आरोपी गिरफ्तार
दरभंगा। एक बाइक सवार युवक, उनकी पत्नी और बच्चे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की तत्परता से तीनों की जान बच गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव की है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान विजय सहनी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय सहनी अपनी पत्नी अनिता कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर बेटे यशराज को स्कूल पहुँचाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते मे पूर्व से इंदर सहनी, बिरजू सहनी घात लगाकर बैठे हुए थे।
बाइक के नजदीक आते ही दोनों इंदर सहनी और बिरजू सहनी ने विजय सहनी की गाड़ी को रोककर बाइक की चाबी निकाल ली और बोतल में रखे पेट्रोल को उनके शरीर पर छिड़क दिया। उसके बाद पास में रखे लाइटर को जला कर आग लगाने की कोशिश की। उसे ऐसा करते देख वहां मौजूद लोगों ने आरोपी के हाथ से जलता हुआ लाइटर छीन लिया और दोनो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। फिर लोगों ने दोनों को सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में पीड़ित विजय सहनी ने बताया कि आरोपियों का विजय सहनी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इसी मामले को लेकर वह जबरदस्ती पैसा देने का दबाव बना रहा था। आज जब वह बच्चे को स्कूल पहुँचाने जा रहे थे तो बीच रास्ते मे दोनो ने उनके बाइक को रूकवाकर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और लाइटर जला कर जलाने की कोशिश की। विजय सहनी ने अपने हाथ से जलते हुए लाइटर को पकड़ लिया और शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने उनको बचा लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर दोनो को पकड़ लिया। मौके पर पहुँची सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मौके से दो लोगो को हिरासत में ले लिया है। दोनो से पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। उन्होंने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बच्चे को स्कूल पहुँचाने के समय रास्ते मे बाइक सवार पति पत्नी को घेरकर आग लगाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।