सीवान में डीएलएड की छात्रा ने खत्म की जीवनलीला, फंदे से लटका मिला शव

पूर्वी चंपारण की रहने वाली छात्रा सुधा कुमारी सीवान में रहकर कर रही थी पढ़ाई, पुलिस जांच में जुटी
सीवान। बिहार के सीवान जिले में डीएलएड की एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित नई बस्ती का है।
मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया गांव निवासी दाहुड़ राय की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में हुई है। वह सीवान में रहकर डाइट (DIET) से डीएलएड की पढ़ाई कर रही थी और साथ ही एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे से उनका सुधा से संपर्क नहीं हो पा रहा था। बार-बार कॉल करने के बावजूद मोबाइल बंद आ रहा था। बुधवार सुबह भी स्थिति यही रही। दोपहर में मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी कि सुधा का कमरा अंदर से बंद है और दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सूचना मिलते ही परिजन सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पुलिस मौके पर मौजूद थी और शव कमरे के अंदर बिस्तर पर रखा हुआ था।
परिजनों के अनुसार, सुधा का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला था और उसके गले में भी फंदे के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने पुष्टि की कि युवती ने फंदे से लटककर जान दी है। फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।