रायबरेली में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक का शव फांसी पर लटका मिला, पत्नी और दो बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

रायबरेली में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक का शव फांसी पर लटका मिला, पत्नी और दो बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत

उत्तर प्रदेश। रायबरेली के साहबखेड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों के शव चारपाई पर पड़े थे। पत्नी के सीने पर तकिया रखा होने से आशंका जताई जा रही है कि तीनों की गला दबाकर हत्या की गई है।

थानाक्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित यादव (35) खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। रविवार को वह घर पर पत्नी गीता (30), बड़ी बेटी खुशी (10) और छोटी बेटी निधि (6) के साथ थे, जबकि उनके माता-पिता और चारों भाई पास के गांव रामबक्श खेड़ा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने रायबरेली के डलमऊ गए थे।

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे अमित का छोटा भाई अजीत घर लौटा, लेकिन अलग-अलग घर होने के कारण वह सीधे अपने घर चला गया। कुछ देर बाद पड़ोस के टिकरी गांव का एक गल्ला व्यापारी गेहूं खरीदने बागड़ गांव पहुंचा और अमित के घर के पास पेड़ की छांव में रुका। तभी उसकी नजर घर की जाली में पड़े एक लाल गमछे और उसमें फंसे बालों पर पड़ी। शक होने पर उसने अजीत को बुलाया।

दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो अजीत छत के रास्ते घर में घुसा। अंदर का दृश्य देख वह सन्न रह गया—अमित का शव गमछे के फंदे से लटक रहा था, जबकि पत्नी गीता और दोनों बेटियों के शव चारपाई पर पड़े थे। गीता के सीने पर तकिया रखा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों की हत्या गला दबाकर की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंची। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया।

मृतक के पिता उमेशचंद्र ने गांव के ही एक अन्य यादव परिवार पर पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button