दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस
सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी रेलवे ढाला से पूरब दिनदहाड़े गोलीबारी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक को अपराधियों ने तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शहर में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, जबकि घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की पहचान हाकपारा निवासी अफसर आलम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अफसर को तीन गोलियां सीने में लगी हैं, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहर के गांधी पथ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान पुलिस अधिकारियों की ओर से सामने नहीं आया है। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक पुलिस की सक्रियता देखी जा रही है।स्थानीय लोगों की मानें तो घायल अफसर आलम जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था यही वजह है कि घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं, कुछ लोग अफसर के पुलिस महकमे से करीबी संबंधों को भी घटना से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल असली वजह क्या है, यह तो पुलिस जांच और परिजनों के आवेदन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शिवपुरी रेलवे ढाला के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। लोग यह भी कह रहे हैं कि अपराधियों ने पहले से ही अफसर की रेकी कर रखी थी और मौका मिलते ही उसे निशाना बनाया।
उधर, अस्पताल में अफसर आलम की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन गम और गुस्से में हैं। वे बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके बेटे को किसने और क्यों निशाना बनाया। डॉक्टरों की निगरानी में घायल का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस तकनीकी सबूतों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हमले की वजह और हमलावरों की पहचान सामने आ जाएगी।