अयोध्या में दिनदहाड़े चोरी, चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवर

रामनगर कॉलोनी में सुनसान घर को बनाया निशाना, सभी सदस्य थे बाहर
उत्तर प्रदेश। अयोध्या की रामनगर कॉलोनी में शनिवार रात एक सुनसान घर को चोरों ने निशाना बनाया। मौका देखकर घर में घुसे चोर 95 हजार रुपये नकद और करीब 20 लाख रुपये के जेवरात चुरा ले गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे – मकान मालिक रमेश कुमार बाधवा दुकान पर थे, उनकी पत्नी और बड़ा बेटा किटी पार्टी में गए थे, जबकि छोटा बेटा थोड़ी देर घर रुकने के बाद गुप्तारघाट चला गया था।
शाम करीब 8 बजे जब छोटा बेटा वापस लौटा और ताला खोलकर घर में दाखिल हुआ, तो अंदर का नज़ारा देखकर हैरान रह गया। सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। ड्राइंग रूम और दो अन्य कमरों से जेवरात और नकदी गायब थी।
रमेश कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से पूछताछ भी की गई है।