छह हजार रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में दोस्त ने चाकू से 20 बार वार कर दोस्त को उतारा मौत के घाट
दिल्ली- एनसीआर। सनलाइट कॉलोनी इलाके में चोरी के छह हजार रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपने ही दोस्त की नृशंस हत्या कर दी। उसे पहले चाकू से 20 बार गोदा। इसके बाद उसकी गर्दन काट दी। यही नहीं रजाई में लपेट कर युवक को जिंदा जला दिया। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को शुरू में लगा कि रजाई में आग लगने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता लगा कि हुसैन की हत्या की गई है। इसके बाद दक्षिण-पूर्व की जिला पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी खुदुस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बेरहमी से हत्या व शव को जलाने की बात की पुष्टि की है।
साउथ-ईस्ट जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को 29 सितंबर को सुबह 8:32 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। फोन करने वाले भलस्वा डेयरी निवासी सुनील पुत्र किशन आनंद ने बताया कि अंडरपास में एक आदमी की लाश पड़ी है। वह आधी जली हुई है। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। महारानी बाग अंडरपास, रिंग रोड में करीब 25 वर्ष के एक लड़के का शव एक गद्दे पर जली हुई अवस्था में मिला। शव पूरी तरह जल चुका था। मृतक की पहचान इंद्रा गांधी कैंप-2, तैमूर नगर, दिल्ली निवासी हुसैन (24) पुत्र नूर इस्लाम के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लगा कि रजाई में धूम्रपान करने की वजह से आग लग गई और पीड़ित जल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आठ नवंबर को मिली। रिपोर्ट में हत्या करने की बात कही गई। इसके बाद जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने जिले में कई टीमों को गठन कर आरोपी को तुरंत पकड़ने के सख्त आदेश दिए। सफलता जिले की नारकोटिक्स यूनिट को मिली। यूनिट ने कुछ ही घंटों में आरोपी आईजी कैंप तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली निवासी खुदुस पुत्र सुरफ फराजी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि दोनों जिगरी दोस्त थे। साथ ही चोरी की वारदात करते थे। चोरी के छह हजार रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।