आपके पास है पेपर लीक का फोटो-वीडियो तो इस ID पर करें मेल, बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मांगा सबूत
लखनऊ: हाल ही में यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) हुई थी। दो दिन चली इस परीक्षा के दौरान पुलिस ने कई सॉल्वर गैंग पकड़े। लेकिन एग्जाम के बाद सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबरें, फोटो वगैरह वायरल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर चिंता जताते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। अब यूपी पुलिस की ओर से ऐसे आरोपों की जांच के लिए सबूत मांगे हैं। लोगों को शुक्रवार शाम 6 बजे तक मेल के जरिए भेजने को कहा गया है।
अपर सचिव भर्ती की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया है कि यूपी पुलिस भर्ती की 17 और 18 फरवरी को हुई लिखित परीक्षा में कुछ प्रश्न पत्रों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और प्रिंट मीडिया में कुछ खबरें वायरल हो रही हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने कई जिलों में प्रत्यावदेन भी प्रस्तुत किए हैं।
इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि इस विषय में यदि किसी को कोई प्रत्यावेदन पेश करना हो तो सभी सबूतों के साथ इसे board@uppbpb.gov.in पर मेल करें। मेल के साथ शिकायतकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भी हो। यह मेल 23 फरवरी की शाम 6 बजे तक हर हाल में भेजनी होगी ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की घटना पर चिंता जताते हुए कहा था कि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण लाखों युवकों का कैरियर तबाह हो रहा है। राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि सालों के इंतजार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उसकी भी परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर आ रही है। इस मामले में परीक्षा बोर्ड की ओर से पेपर लीक की खबरों की जांच के लिए कमिटी गठित करने की बात कही गई है।