खतरनाक अपराधी और भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स में शामिल सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. जहां एक तरफ इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया है. इस बीच एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मशहूर अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘सलमान खान हमारे टारगेट पर है. मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे.’ इस तरह की धमकी पहले भी सलमान खान को मिल चुकी है और इसी के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के लिए बता दें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर में भी उसका नाम सामने आया है. भारत की तमाम एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हैं. उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम घोषित है. कनाडा पुलिस भी उसकी तलाश में है.
सिद्धू मूसेवाला को क्या मारा
इंडिया टुडे से बातचीत में गोल्डी ने मूसेवाला को मारने की वजहों पर खुलकर बातें की हैं. गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बात करते हुए कहा कि मूसेवाला ने उनके कुछ पर्सनल नुकसान किए हैं. वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा था जो माफी के लायक नहीं थीं. मूसेवाला अंहकारी था. बिगड़ा हुआ था. उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा था. पॉलिटिकल पावर भी थी. पुलिस की पावर जरूरत से ज्यादा थी, जिसका वो मिसयूज कर रहा था. ऐसे में उसे सबक सिखाना जरूरी था, उसको सबक सिखा दिया. बस इतनी सी बात है
गोल्डी बराड़ ने फिर से दी है धमकी
इसके साथ ही कुख्यात गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘अभिनेता सलमान खान हमारे टारगेट पर हैं. मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे.’ यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी गोल्डी बराड़ बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है.
सलमान पर है खतरा?
सलमान खान को इस तरह की धमकी साल 1998 से दी जा रही है. इस साल जब काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम आया था उसी के बाद सलमान को धमकी मिलना शुरू हो गई. जून 2021 में भी एजेंसियों ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कड़ी पूछताछ की थी और उसी दौरान सलमान खान की हत्या की सुपारी दिए जाने की बात सामने आने के बाद मुंबई पुलिस अचानक हरकत में आ गई थी.