पत्नी को गिरवी रखने की बात पर भड़का पति, कर दी ई-रिक्शा चालक की हत्या

अमरोहा में शमशेर खां ने पत्नी के साथ मिलकर की हनीफ उर्फ इलायची की हत्या
उत्तर प्रदेश। अमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे में रहने वाले 70 वर्षीय हनीफ उर्फ इलायची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक ई-रिक्शा चलाने के साथ-साथ ब्याज पर पैसे उधार देने का काम भी करता था। वह अपने परिवार से अलग रहता था और पहले पत्नी व बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल चुका था।
शुक्रवार सुबह हनीफ का शव उसके घर के कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और घर बाहर से बंद था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिले। रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हसनपुर निवासी शमशेर खां और उसकी पत्नी शाजमा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में शमशेर खां ने खुलासा किया कि उसने करीब चार महीने पहले हनीफ से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे और बदले में अपनी बाइक गिरवी रखी थी। बाद में पत्नी के कुछ सामान गिरवी रखकर उसने और 5 हजार रुपये उधार लिए। जब वह बाइक और सामान वापस लेने पहुंचा तो हनीफ ने ब्याज माफ करने के बदले उसकी पत्नी को एक महीने के लिए ‘गिरवी रखने’ की शर्त रखी।
इस बात से नाराज होकर शमशेर ने गला दबाकर हनीफ की हत्या कर दी और शव को बेड के बॉक्स में छिपाकर पत्नी के साथ फरार हो गया। जाते समय वह गिरवी रखे बाइक और सामान भी ले गया।
पुलिस ने आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी अमित कुमार आनंद ने 25 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया है।