पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, गांव के बाहर आरोपी गिरफ्तार

यूपी। लखनऊ से दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है। सोमवार को पति ने बच्चों के सामने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपी को गांव के बाहर से पकड़ लिया गया है। घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद खेड़ा गांव की है। गांव निवासी राजकुमार शराब पीने का आदी है। सोमवार की रात उसकी पत्नी कंचन से कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों को शांत करा दिया। इसके बाद वहां से चले गए।
कुछ देर बाद दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया। शराब के नशे में धुत राजकुमार ने पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह लाश के ऊपर कपड़ा डालकर भाग गया। पिता कल्लू ने मंगलवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को गांव के बाहर से नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।