पति ने पत्नी और शादीशुदा प्रेमिका को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
खगड़िया। एक शख्स ने अपनी पत्नी और शादीशुदा प्रेमिका को गोली मार दी। इस घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मामला खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड स्थित अमौली पिकेट पुलिस अंतर्गत अमौसी गांव की है। आरोपी की पहचान अमौसी निवासी विक्रम कुमार राम के रुप में हुई है। वहीं मृतका आरोपी की पत्नी नीतू कुमारी (30) के रुप में हुई है, जबकि घायल प्रेमिका अमौसी निवासी मुकेश राम की पत्नी मुन्नी देवी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम की प्रेमिका मुन्नी देवी शादीशुदा है। मुन्नी देवी का पति दूसरी जगह परदेश में काम करता है, लेकिन कुछ दिन पहले उसका पति मुकेश कुमार घर आया है। इस वजह से मुन्नी देवी अपने प्रेमी विक्रम कुमार राम से मिलने से मना कर रही थी। इधर आरोपी की पत्नी नीतु कुमारी को अपने प्रेमी के करतूत की जानकारी हो गई थी। इस वजह से भी वह अपने पति से इसको लेकर अक्सर लड़ाई कर रही थी।
मंगलवार को आरोपी अपने प्रेमिका को फोन किया, लेकिन वह बार-बार फोन काट रही थी। लगातार कई बार फोन करने पर जब प्रेमिका ने फोन रिसीव नहीं किया तो वह फोन पर ही अपनी प्रेमिका को गाली -गलौज करने लगा। घर में उसकी पत्नी ने भी यह बात सुना, जिस के बाद वह भी अपने पति पर भड़क गई और दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई। पत्नी से झगड़ा कर पति शराब के नशे में घर से निकल गया और जाकर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। आरोपी वापस घर आया तो पत्नी फिर उसे डांट-फटकार करने लगी। तब शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी को भी गोली मार दी।
इस घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में उसके घर वाले उसको अस्पताल ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।