
पटना। पति ने अपनी पत्नी पर तेज हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दूजरा पूर्वी गली की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस तेज हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण पति द्वारा पत्नी की बात नहीं मानने की बात बताई जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान कैलाश दास की पत्नी राधा देवी (55) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि कैलाश दास (65) अपनी पत्नी राधा देवी (55), दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आए दिन मारपीट एवं लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। मंगलवार की देर शाम धनतेरस का सामान लाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि पति ने घर में रखे तेज हथियार से पत्नी के सर के ऊपर जोर से प्रहार कर दिया। खून से लथपथ पत्नी जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी। कुछ ही देर में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बुद्ध कॉलोनी थाने को दी। सूचना मिलते ही बुद्ध कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पति कैलाश दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।