हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मारी गोली:नोएडा में बदमाश का पीछा करते हुए फायरिंग हुई; 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं
नोएडा। कोतवाली फेज-तीन पुलिस रविवार देर रात ममूरा चौक पर चैकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर मेट्रो सेक्टर-59 की ओर भागने लगा।
पुलिस पार्टी द्वारा बाइक का पीछा करने के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश विदेशपाल उर्फ चेंटा निवासी बसई गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है और इसके ऊपर लूट व चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
हापुड़: पुलिस की रात में दो स्थान पर बदमाशों से हुई मुठभेड़
इस दौरान चार बदमाशों को गोली लगी और कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। मुठभेड़ धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के साथ हुई है। गढ़ पुलिस ने विद्युत लाइन का तार काट रहे बदमाशों को दबोचा है। धौलाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के बदमाश दबोचे है। वहीं, चारों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।