अपराधउत्तर प्रदेश
पत्नी और बेटे की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फंदे पर झूलकर दे दी जान
फिरोजाबाद। कोटला मोहल्ले के रहने वाले चूड़ी कारीगर ने अपना पूरी परिवार ही खत्म कर डाला। एक महीने पहले पत्नी और बेटे के साथ हैदराबाद में नौकरी के लिए गया था। वहां पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने पत्नी और बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूलकर जान दे दी। एक साथ तीन मौतों की खबर जब फिरोजाबाद में रहने वाले परिवार के सदस्यों को लगी तो चीत्कार मच गया। तीनों के शवों का हैदराबाद में पोस्टमार्टम हो चुका है। अब उनके शव कोटला मोहल्ले लाए जा रहे हैं।
कोटला मोहल्ला निवासी 41 वर्षीय सिराज एक महीने पहले ही अपनी पत्नी एलिया (35) और दो बेटों को लेकर हैदराबाद नौकरी करने के लिए गया था। बताया गया है कि पत्नी के चरित्र शक के चलते 12 दिसंबर की रात विवाद हो गया। दोनों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक हो गई। अगले दिन यानि 13 दिसंबर को उसने छोटे बेटे और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। ये सारी घटना देख बड़ा बेटा वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला। वहीं सिराज ने फंदे पर लटक कर अपनी भी जान दे दी।
परिवार के लोगों ने बताया कि बड़े बेटा सिराज के साथियों के पास पहुंचा और जानकारी दी, जिसके बाद सूचना पर हैदराबाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सिराज ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्या करने की बात लिखी है। इस सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।
वहीं घटना की जानकारी फिरोजाबाद में रह रहे माता-पिता को लगी, तो चीत्कार मच गया। वहां से तीनों के शवों को फिरोजाबाद लाया जा रहा है। एक साथ तीनों की मौत के खबर मिलने के बाद कोटला मोहल्ले में सिराज के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।