ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी ने लगाया पोस्टर, लिखा- ‘महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज को कहो ना’,
गालीबाज श्रीकांत त्यागी की करतूतों की वजह से नोएडा के सेक्टर 93B में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। इसी सोसायटी में रहने वाली एक महिला से अभद्र व्यवहार और उनको गाली देते हुए श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसपर काफी बवाल मचा था। अब इस सोसायटी की गेट पर एक पोस्टर लगाया गया है।
पोस्टर के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं का अपमान, अतिक्रमण और अन्य गैर कानूनी काम करने से परहेज करें। सोसायटी की गेट पर लगे पोस्टर में उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण को ना कहने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि सोसायटी के निवासियों ने एंट्री गेट पर यह पोस्टर लगाया है। बता दें कि भारी संख्या में यहां पुलिस की तैनाती भी गई है। सोसाइटी के दोनों गेटों से कुछ दूर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग किया है। बिना चेकिंग के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।
दरअसल पुलिस ने यह तैयारी इसलिए की है क्योंकि रविवार को गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा में महापंचायत चल रहा है। इस महापंचायत में सैकड़ों लोग आए हुए हैं। पुलिस ने महापंचायत स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
गाली-गलौज का वीडियो वायरल
याद दिला दें कि 5 अगस्त की दोपहर ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच विवाद और गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया। श्रीकांत त्यागी जेल में है। उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। दूसरी ओर श्रीकांत का परिवार और त्यागी समाज कुछ मुद्दों को लेकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा से नाराज हैं। कुल मिलाकर यह पूरा मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। गेझा गांव में हो रही महापंचायत पर सरकार, भारतीय जनता पार्टी, पुलिस, प्रशासन और नोएडा शहर के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।