गाज़ियाबाद ब्यूरो चीफ ने किए बाबा बर्फानी के पहले जत्थे में दर्शन
साल में एक बार होने वाली अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है , जिसमे देशभर से शिव भक्त जम्मू कश्मीर पहुंच रहे है । हर साल की तरह इस बार भी ग्रेनो एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अंकुर अग्रवाल ने बाबा बर्फानी के 1 जुलाई को दर्शन किये । दर्शन करने के बाद आनंद महसूस कर रहे है । हालांकि इस बार मौसम 30 जून को थोड़ा बिगड़ गया था और बारिश ने थोड़ी मुश्किल बढ़ा दी थी लेकिन 1 जुलाई की सुबह मौसम में सुधार आया और यात्रा शुरू हो गई और इस बार बाबा बर्फानी के विराट रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । हालांकि इस बार प्रशाशन ओर श्राइन बोर्ड को यात्रा को लेकर थोड़ी मुश्किल हुई क्योंकि इस बार बर्फबारी पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से यात्रा में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । वही इस बार श्राइन बोर्ड ने गुफा के पास शाम 6 बजे से सभी यात्रियों को वहां से भेजने का आदेश दिया हुआ है जिसमे जो भक्त दर्शन कर चुके थे या करने वाले थे उनको गुफा के पास रुकने का कोई इंतेज़ाम नही किया गया है । गौरतलब है कि 2022 में यात्रा के दौरान बादल फटने से कई यात्रियों की मौत हो गई थी जिसके बाद यात्रियों को या तो बालटाल रुट पर या पहलगाम रुट पर पंचतरणी में रुकने के इंतेज़ाम किये गए है जो कि गुफा से 6 किलोमीटर दूर है ।