सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चौथे आरोपी की हुई गिरफ्तारी  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चौथे आरोपी की हुई गिरफ्तारी 

कोटद्वार। बीते साल सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश करके पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस द्वारा झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।
बीते साल सितंबर में कोतवाली कोटद्वार पर वादी मयंक नेगी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि 1.सतीश कुमार,निवासी-दिल्ली 2.राजकुमार बैनर्जी उर्फ सुब्रुतो,निवासी- कृष्णानगर दिल्ली, द्वारा वादी को ईस्टर्न रेलवे में “ग्रुप सी” की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी नियुक्ति पत्र तथा इस्टर्न रेलवे का आई कार्ड देकर वादी से 30,70,550/- रूपये ठग लिए गये हैं।
इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-229/24,धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

पौड़ी पुलिस द्वारा कुशल विवेचना व सुरागरसी पतारसी करते हुए मुख्य अभियुक्त सतीश कुमार को नवम्बर में दिल्ली से, दूसरे आरोपी सुभब्रत रॉय को दिसम्बर में दबिश देकर कोलकाता से तथा तीसरे आरोपी छोटू पासवान को भी दिसंबर में प्रभु चौक पुटकी, जिला- धनबाद से गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पौडी भेजा जा चुका है। विवेचना के दौराने साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयान के आधार मुकदमा उपरोक्त में मंजू देवी, निवासी- तारकस्वर पल्ली भद्रेश्वर, हुगली पश्चिम बंगाल का नाम भी प्रकाश में होना पाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हुयी इस धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार , क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। विवेचक की कुशल विवेचना व पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस मुकदमें में संलिप्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण तथा अपने साथियों के गिरफ्तार होने के बाद लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

कोटद्वार पुलिस टीम की तत्परता, कुशल ठोस पतारसी-सुरागरसी करते हुए सर्विलांस की मदद व अन्य अथक प्रयासों से मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्ता मंजू देवी के गाँधी रोड समतो कम्पनी धनबाद झारखण्ड के पास छिपने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देने के फलस्वरुप अभियुक्ता मंजू देवी, निवासी-धनबाद, झारखण्ड को गाँधी चौक रोड, धनबाद झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धनबाद, झारखण्ड में अभियुक्ता को पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लिया गया जिसके पश्चात अभियुक्ता मंजू देवी निवासी उपरोक्त को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button