चीन के शहरों में कड़े लाकडाउन के बीच भोजन की कमी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया रोष - न्यूज़ इंडिया 9
अंतर्राष्ट्रीय

चीन के शहरों में कड़े लाकडाउन के बीच भोजन की कमी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया रोष

बीजिंग. चीन (China) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया हुआ है. उसके भारी-भरकम और कठोर रवैये की वजह से चीन के लाखों लोगों को बुनियादी दैनिक जरूरतों को पूरा करने क लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. एचके पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड महमारी को सामने आए दो साल का वक्त हो चुका है. चीनी सरकार (Chinese Government) अपने लोगों को जरूरी चीजों की सप्लाई करने में नाकाम हो रही है. भले ही वह उनके मानवाधिकारों के हनन करते हुए कड़े प्रतिबंध लगाती है.

रिपोर्ट में शियान शहर के केस को रेखांकित किया गया है, जो पिछले साल 23 दिसंबर से सख्त लॉकडाउन को झेल रहा है. लगभग 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान शहर से भोजन की भयानक कमी और सप्लाई में हो रही परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं. इसके अलावा, गंभीर रोगियों द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों की भी जानकारी सामने आई है. कई लोगों ने ऑनलाइन शिकायत की है कि उन्हें एक दिन दलिया की कटोरी पर जीवित रहना पड़ा और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं. चीनी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि जरूरी चीजों की आपूर्ति करने में समस्याएं आ रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके घर पर खाना खत्म हो गया है, लेकिन उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. 1.1 करोड़ लोगों को महीनों से घरों से बाहर निकलने से रोक दिया गया है. 1.3 करोड़ लोगों को लेकर लगाया गया लॉकडाउन वुहान के बाद लगाया गया सबसे बड़ा लॉकडाउन है. वुहान की तरह, शियान शहर भी अब चीन की राजनीतिक व्यवस्था और अपने जीरो-कोविड पॉलिसी टारगेट को हासिल करने के खामियाजा भुगत रहा है. एक चीनी यूजर ने कहा कि किसी को इस बात की परवाह नहीं है कि आप जीएं या मरें.

गुशी प्रांत के हैनान में एक सिम्पटोमैटिक और एक एसिम्पटोमेटिक केस सामने आए. लेकिन अब 10 लाख की आबादी वाले इस शहर से कोई भी बाहर नहीं जा सकता है. इसी तरह के प्रतिबंध जुचैंग में लगाए गए हैं, जहां पर युझोउ शहर के 10 लाख निवासियों लॉकडाउन में रहना पड़ रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 58 कोरोना मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने आन्यांग शहर में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि 21 कोरोना केस सामने आने के बाद तियानजिन में 1.4 करोड़ लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है. लोगों ऑनलाइन खाना भी ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button