महिलाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

बिहार। भागलपुर में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन लोन दिलाने का लालच देकर भोली‑भाली महिलाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं और एक पुरुष सरगना को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले को लेकर साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि गिरोह बूढ़ानाथ मंदिर स्थित एक विवाह‑भवन से अपना नेटवर्क चला रहा था। तकनीकी जांच व पीड़ितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने महज छह घंटे में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और बंधक बनाई गई महिलाओं को मुक्त कराया।
अब तक 50 हजार से 8 लाख रुपये की ठगी
जांच में सामने आया कि गिरोह ने प्रत्येक पीड़िता से न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 8 लाख रुपये तक वसूले। खगड़िया जिले के गोगरी‑जमालपुर और नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर की कई महिलाएं शिकार बनीं। बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को माला देवी ने लिखित शिकायत दी थी कि ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर उनकी रकम मांगी जा रही है और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया गया है। इसी आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी की निगरानी में विशेष टीम गठित हुई और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई।
गिरोह का तरीका बेहद शातिराना
इस ठगी गिरोह की महिलाएं आसपास के ग्रामीण इलाकों की सीधी सादी महिलाओं को अपना निशाना बनाती थीं। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर इनसे 50 हजार से लेकर लाखों रुपये तक वसूलती थीं। इसके बाद दूसरी महिलाओं को पूंजी लगाने के लिए प्रेरित करती थीं। डीएसपी ने बताया कि ठगी का यह नेटवर्क महिलाओं को दोगुना-चार गुना मुनाफा देने का लालच देता था। इन महिलाओं को कुछ दिन तक अपने साथ रखा जाता और सोशल मीडिया पर साथ में खाना-पीना, घूमना जैसी तस्वीरें पोस्ट कर विश्वास जमाया जाता। पहले तातारपुर इलाके में इस गिरोह का दफ्तर था, जिसे बाद में शिफ्ट कर बूढ़ानाथ मंदिर के विवाह भवन में संचालित किया जा रहा था।
गिरफ्तार ठगी गिरोह सदस्यो के नाम
1.रवि शेखर उर्फ मनोज साहू, गोगरी जमालपुर , खगड़िया,
2.सुलेखा देवी, पति शंभु सहनी, गोगरी जमालपुर,
3.गुड़िया देवी, पति स्व साहेब शर्मा, बेलदोर, खगड़िया
4.सुनीता देवी, पति राजू साह, नारायणपुर, बिहपुर,जिला नवगछिया,
5.बेबी देवी, पति सुभाष सहनी, नारायणपुर, बिहपुर, नवगछिया शामिल थी।
ठगी का शिकार होने वाली महिलाएं
1.माला देवी से 8 लाख
2.पार्वती देवी -1लाख
3.पूनम देवी- 1.5 लाख
4.गुड़िया देवी- एक लाख
5.अजमेरी देवी – 50 हजार
6.नविशा खातून -35. हजार
7.सरिता देवी- 20 हजार
8.तनीजिया खातून -10 हजार