सहरसा में अपराधियों का दुस्साहस, उप महापौर की गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

हमले के वक्त गाड़ी में नहीं थे उप महापौर, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
बिहार। सहरसा नगर निगम के उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात की गाड़ी पर शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के समय उप महापौर वाहन में मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना सहरसा के बनगांव रोड स्थित एक होटल के पास हुई, जहां उप महापौर अपनी थार गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर किसी कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। गोली वाहन के शीशे पर लगी, लेकिन सौभाग्यवश उप महापौर उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना और टीओपी-02 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उप महापौर की सुरक्षा के लिए एक निजी गार्ड नियुक्त है, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह छुट्टी पर थे। आशंका है कि अपराधियों ने इसी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक युवक को बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए देखा गया है। फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान और घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है।