4500 रुपये के लये महिला की पीट-पीट कर की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर। बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा के पास रविवार की देर शाम 4500 रुपये को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस झगड़े में एक पक्ष द्वारा एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान स्थानीय विक्रम सिंह की पत्नी दयावती देवी के रूप में हुई। घटना की जानकारी देते हुए घायल साजन कुमार ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते हैं और रविवार को अपने परिवार के साथ गांव लौटे थे।
मृतका के बड़े भाई गब्बर सिंह ने कहा कि साजन के अस्पताल भेजने के बाद, उसकी बहन को आरोपी परिवार ने घेर लिया और बुरी तरह से मारा। उन्होंने बताया कि दयावती के चार छोटे बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। बरियारपुर थाना अध्यक्ष बीरभद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।