गैस पाइपलाइन में लीकेज से भयंकर आग, दो घंटे बाद बुझी, सैकड़ों घर कराए गए खाली
मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र के करूला में शुक्रवार दोपहर तीन बजे पेट्रोल पंप के सामने टोरेंट गैस पाइप लाइन में लीकेज से भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आस पड़ोस की दुकानें बंद कर दी आई और मकानों से परिवारों को बाहर निकाल दिया गया। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
करूला में एमएच पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर रोज की तरह आवाजाही थी। दोपहर करीब तीन बजे अचानक टोरेंट कंपनी के गैस पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और चार गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। टोरेंट गैस पाइप लाइन में लीकेज होने से आग लगी थी। टोरेंट कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुुलाकर सप्लाई बंद करा दी गई है। टीम लीकेज ठीक करने में जुटी है।