किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने मंगवाए आंसू गैस के 30,000 गोले
नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच के एलान को देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली की सीमाओं पर कई लेयर में बैरिकेड लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस ने बैरिकेड के ऊपर मोडिफाई कंटीले तार भी लगाए दिए हैं। इसके अलावा हरियाणा से जुड़े टीकरी और सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बस में पुलिस का खास कंट्रोल रूम
खास बात है कि इस बार किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस खास तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में दो बसों में खास कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें इमरजेंसी स्थिति में 40 से ज्यादा अधिकारी बैठक मीटिंग कर सकते हैं। अब दिल्ली पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 30 हजार से अधिक आंसू गैस गोले के ऑर्डर दिए हैं।
30 हजार से ज्यादा आंसू गैस के गोले के ऑर्डर दिए
अधिकारी ने कहा कि तैयारी के तहत दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30,000 और का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि ताजा ऑर्डर किए गए गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं।
दिल्ली में किसानों का घुसना आसान नहीं
दिल्ली पुलिस इस बार किसानों को किसी भी हाल में राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में घुसने नहीं देना चाहती है। इसके लिए हरियाणा से जुड़े टीकरी और सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, राजधानी के अन्य एंट्री पॉइंट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
बता दें कि पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे सैकड़ों किसानों को अंबाला के पास हरियाणा पुलिस की ओर से रोक दिया गया था। इस दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई। वहीं पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे।